उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे सबसे पहले मुख्यमंत्री पतंजलि पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि में चल रहे मोरारी बापू के सानिध्य में चल रही श्री राम कथा में शामिल हुए,इसके बाद सीएम धामी शाम हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में रुड़की अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनजागरूकता रथ के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान शाम हरकी पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे। इस मौके पर सीएम धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को दी बधाई और सभी स्वस्थ रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है, सीएम धामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए प्रयारसरत है,आज यहां से 4 मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है, रुड़की में डायलिसिस सेंटर दी शुरू किया जा रहा है. हरिद्वार में जो मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है, उसको भी जल्दी से जल्द पूरा करने के प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढे़ं- चारधाम यात्रा : यमुनोत्री धाम कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकला
वही चारधाम यात्रा पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि यात्रा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है. किसी तरह की कोई कमी ना रहे, इसके लिए मेरे द्वारा भी लगातार बैठक किए जा रहे हैं. साथ ही आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना उसको लेकर सारी व्यवस्थाएं की जा रही है और चारधाम सकुशल संपन्न हों,इसके सभी प्रयास किए जा रहे हैं।