द्वाराहाट में प्रसिद्ध स्याल्दे विखोती मेले को लेकर मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी द्वाराहाट ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमे उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। बता दें कि मेलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने नगर पंचायत द्वाराहाट के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की नगर छेत्र में जितने भी कैमरे लगे हैं उन्हें तुरंत चैक कर लें अगर कोई कैमरा खराब या फिर और कोई दिक्कत हो तो उसे अविलंब सही करा लें।
साथ ही मेला छेत्र में सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री को तुरंत हटा लें जिस किसी का भी भवन निर्माण सामग्री आती है उसे प्रातः 9बजे से पूर्व उठा लिया जय अन्यथा चलानी कार्यवाही की जाय। मेला अध्यक्ष को मेला कंट्रोल रूम मेला छेत्र के पास बनाए जाने की भी बात कही वहीं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला छेत्र में किसी भी मेलार्थी या बाहर से आने वाले व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेयजल को लेकर नही होनी चाहिए इसके लिए मेला छेत्र में चार से पांच टैंकर सुध्ध पानी का हर समय उपलबद्ध होना चाहिए और स्टैंड पोस्ट भी लगा दिए जाय।
यह भी पढ़ें- टिहरी के बूढ़ाकेदार में मैक्स वाहन खाई में गिरा
मेलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एनएच और आर ई एस के अधिकारियों को कहा कि मेला छेत्र में जहां पर भी सड़कें खराब हुई हैं उन्हें अविलंब पैचिंग करा कर सही कर लिया जाय। बता दे कि कोविद के बाद लगने वाला यह इस छेत्र का पहला मेला है जिसमे अधिक लोगों की पहुंचने की उम्मीद है इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन करें।पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त पुलिस की तुरंत व्यवस्था की जाए जिसमे महिला पुलिस के एसआई और कांस्टेबल पीएससी के जवान स्याल्दे और विखोती मेले में राजस्व पुलिस के साथ रेगुलर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। मेले को भव्य बनाने की जो कवायद हो सकती है वो पूरी होनी चाहिए।