उत्तरप्रदेशHNN Shortsस्वास्थ्यहोम
यूपी में कल से 12-14 साल के बच्चों को लगेगा टीका
जनपद हापुड़ में वर्तमान में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। अब शासन स्तर से 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। आदेश के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस आयु अवधि में कितने बच्चों को टीके लगेंगे, यह डाटा एकत्रित किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए बूथ भी तय किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े-हिजाब विवाद पर आज आएगा कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना से रोकथाम के लिए टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। जिसकी व्यवस्था बनाई जा रही है। बच्चों के लिए यह टीका बहुत ही फायदेमंद है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को कोरोना से रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। सभी बूथों पर टीके लगाए जाएंगे। जनपद में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। वैक्सीन का जिले में स्टॉक उपलब्ध है।