उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने पर दुख जताया है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी वहां फंसे हुए हैं. हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.मैं केंद्रीय गृह मंत्री और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी अनुरोध करूंगा कि उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था करें. CM धामी ने अमरनाथ में फंसे उत्तराखंड के 12 लोगों से बात भी की.
पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई. 40 तीर्थयात्री लापता हैं. सेना ने शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. उधर, माउंटेन रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लंगर (सामुदायिक रसोई) और 25 यात्री तंबू बह गए. करीब 40 तीर्थयात्री लापता हैं.
हो सकता है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी (अमरनाथ के बादल फटने से प्रभावित इलाकों) में फंसे हुए हैं।