उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर।
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से उत्तराखंड में एक IAS सहित पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादाले कर दिए हैं। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
आईएस नवनीत पांडे को चंपावत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा पांच एडीएम और 45 एसडीएम का भी स्थानांतरण किया गया है।
शासन ने देर रात किए अफसरों के बम्पर तबादले, नवनीत पाण्डे चंपावत के नये डीएम, कई पीसीएस के तबादले व तैनाती
आदेश: जनहित में नवनीत पाण्डे, आई०ए०एस०, अपर सचिव शहरी विकास, मा० मुख्यमंत्री, निदेशक, शहरी विकास, देहरादून, निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) तथा निदेशक, महिला कल्याण को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए, जिलाधिकारी, चम्पावत के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।
नवनीत पाण्डे, आई०ए०एस० को निर्देशित किया जाता है कि कृपया अवमुक्त पदभार से कार्यमुक्त होने तथा नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
देखें पूरी सूची…