पश्चिम उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग भाजपा के लिए बहुत अहम बन गई है सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज मेरठ समेत अन्य जिलों में पहुंच रहे हैं 28 जनवरी के बाद एक फिर सीएम मेरठ की सिवालखास एवं किठौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को साधेंगे वहीं उप सीएम केशव मौर्य सरधना और मेरठ महानगर में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करेंगे।
सीएम आज सिवालखास के भूनी चौराहे के पास स्थित जेपी गार्डन में दोपहर को प्रभावी मतदाताओं से संवाद करते हुए प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह का प्रचार करेंगे यहां से सीएम योगी करीब 1 बजे किठौर के पीआरडी स्कूल प्रांगण और सिसौली पहुंचेंगे जहां मतदाताओं से सवांद कर पार्टी प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के लिए वोट मांगेंगे।
यह भी पढ़े-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की गई नई घोषणाएं
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सूबह सरधना के गुनगुन फार्म हाउस ग्राम महल में प्रभावी मतदाताओं के साथ सवांद करेंगे फिर वह वहां से निकलकर दोपहर को दिल्ली रोड़ स्थित जगदीश मंडप में शहर विस के मतदाताओं से बातचीत करते हुए घर घर जाकर जनसंपर्क भी करेंगे प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पार्टी प्रत्याशियों एवं संगठन की मांग पर आने वाले दिनों में और भी पार्टी दिग्गजों के दौरे होंगे।
आरती राणा