यूपी में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला रिएक्शन दे दिया है. सीएम योगी ने जीत के बाद जनता का अभिवादन किया और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. इससे पहले जब सीएम योगी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वहां मंच पर मौज़ूद अन्य नेताओं ने उन्हें रंग लगाया. वहीं वहां मौज़ूद भारी मात्रा में भाजपा समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ एक लाख वोट से जीते
उन्होंने सहयोगी दल अपना दल एस का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बीजेपी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी निष्ठा से काम किया सीएम ने अप्रत्यक्ष रूप से सपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने अफवाहों का जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं.