उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूर्ण रुप से एकजुट हो चुकी है वहीं पार्टी के पदाधिकारी व दावेदारों का कहना है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत डीडीहाट क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। डीडीहाट से हरीश रावत को प्रत्याशी घोषित करने के लिए कांग्रेस पार्टी एकजुट हो चुकी है।
कांग्रेस पार्टी के डीडीहाट से दावेदार और पार्टी पदाधिकारी पिथौरागढ़ पहुंचे जहां लोनिवि डाक बंगले में सभी ने बैठक की जिसमें सभी ने कहा कि यदि पूर्व सीएम हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़ते हैं तो सभी डीडीहाट प्रत्याशी अपनी दावेदारी वापस लेंगे और पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए कार्य करेंगे। कांग्रेस पार्टी में डीडीहाट से पूर्व सीएम को चुनाव लड़ाने के लिए एक वर्ग पहले से ही वकालत करता आ रहा है।
यह भी पढ़ें-कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
बीते महीने पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद डीडीहाट व देवलथल में जनसभा की थी, जिसके चलते कांग्रेस नेता मयूख महर ने मंच से कहा था कि पूर्व सीएम डीडीहाट से चुनाव लड़े, उस समय किसी ने इस बात को गंभीर रुप में नहीं लिया, लेकिन अब इस बात को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है।
डीडीहाट से कांग्रेस दावेदार प्रदीप पाल, रेवती जोशी, सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर व डीडीहाट क्षेत्र के पार्टी प्रतिनिधि समेत सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़े। पूर्व सीएम के चुनाव लड़ने पर दावेदारों ने दावेदारी वापस लेकर पूर्व सीएम के पक्ष में एकजुट होने की बात कही है।
सिमरन बिंजोला