उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते पार्टी नेताओं में भी दल- बदल का सिलसिला लगातार जारी है इसी को देख कांग्रेस पार्टी के सनातन सोनकर ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ सपा का दामन थाम लिया है। सनातन सोनकर बीते दिन कांग्रेस के देहरादून स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसएन सचान ने पार्टी में सदस्यता दिलाई इस दौरान डॉ. सचान ने कहा कि प्रदेश के साथ ही हरिद्वार की सियासत में भी इस बार समाजवादी पार्टी अहम रोल अदा करेगी।
सनातन सोनकर हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। सनातन सोनकर को पार्टी में सदस्यता दिलाते समय डॉ. एसएन सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार समाज में हितकारी कार्य करेगी। लोगों के हितों को देखते हुए पार्टी अपने हर एक फैसले लेगी। कांग्रेस के कई नेताओं ने हाल ही में हरिद्वार से पार्टी की सदस्यता ली है और जल्द ही हरिद्वार के दस से अधिक बड़े नेता भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
सपा पार्टी में शामिल होने के दौरान सनातन सोनकर द्वारा कहा गया कि वन विभाग में अफसर रहते हुए भी नियम- कायदों में बंधे रहे। तमाम ऐसे काम हैं जो कि वन्य जीवों ही नहीं बल्कि आम इंसानों के लिए भी किए जा सकते हैं इसको देख ही मैंने राजनीति की राह चुनी है। सपा की सरकार आने के बाद वह कानून बनाकर जनता की सेवा करना चाहते है।
सिमरन बिंजोला