उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में युवा वर्ग के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र भर्ती विधान को लेकर कांग्रेस आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बेरोजगार नौजवानों के बीच प्रदेशव्यापी स्पीक अप अभियान चलाने जा रही है पार्टी के इंटरनेट मीडिया विभाग की ओर से संचालित किए जाने वाले इस अभियान के तहत बेरोजगार युवा फेसबुक और ट्वीटर पर भर्ती विधान पर विश्वास और राष्ट्रीय युवा छात्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रवेश में जगह जगह स्टॉल लगाकर बेरोजगार युवाओं से फॉर्म भरवाएंगे और उन्हें रोजगार पंजीयन क्रमांक भी आवंटित करेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना का कहर, निचली अदालत करेंगी वीडियों कांफ्रेंसिंग
कांग्रेस के मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीन ने कहा कि कांग्रेस का भर्ती विधान प्रदेश के सात करोड़ युवाओं की आशाओं, आकांक्षाओं का दस्तावेज है योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के शासनकाल में 12 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं किसी तरह परीक्षा हो भी जाती है तो परीक्षार्थी रिजल्ट, नियुक्ति के लिए संघर्ष करते हैं बीते पांच वर्ष में कई ऐसे मौके आए हैं जब गर्मी, बरसात, जाड़ा झेलते हुए अभ्यर्थियों पर लाठिया भांजी गई हैं उन पर मुकदमें लादे गए।
आरती राणा