उत्तराखंड के देहरादून दौरे पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवभूमि में पांचवें सैनिक धाम का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के बाद रक्षा मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ताकतों द्वारा भारत व नेपाल के बीच के आपसी संबंधों को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनकी इस कोशिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे, और हम कभी अपने आपसी रिश्ते को टूटने या बिखरने भी नहीं देंगे। भारत का हमेशा से चरित्र रहा है, कि उसने कभी किसी पर बिना मतलब पीठ पीछे से वार नही किया, ना ही किसी की एक इंच की जमीन पर नजर डाली। यदि कोई भारत की तरफ इस तरह से आंख उठाएगा तो उसका उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में रक्षा उत्पाद में आत्मनिर्भरता हासिल की है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड रोडवेज बसों के अधिकारियों की लापरवाही आयी फिर से सामने
देश में पहले 65 फीसदी आयात किया जाता था, लेकिन आज 72 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात किए जा रहे है। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया, तो वहीं सीएम धामी ने भी अपने शब्दों में रक्षा मंत्री का आभार जताया। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत को याद किया और कहा कि सीडीएस जनरल सदियों तक हमारी यादों में जिंदा रहेंगे।
सिमरन बिंजोला