मुख्य महाप्रबंधक से मिला कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल, इन मुद्दों पर हुई वार्ता
देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल रमेश बिंजोला प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक महोदया से देहरादून में वार्ता की गई जिसमें समूह घ से ग में पदोन्नति , गोल्डन कार्ड की सुविधा , आईटीआई धारक पंप चालकों को बिजली विभाग की भांति कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदोन्नति देने. वाहन भत्ता, पुनरीक्षित ढांचे के संबंध में वार्ता की गई l मुख्य महाप्रबंधक महोदया द्वारा संगठन को अवगत कराया गया कि समूह घ से ग में पदोन्नति हेतु दिनांक 21 मई 2023 को परीक्षा आयोजित की गई है एवं गोल्डन कार्ड की सुविधा महा मई के अंत तक कर्मचारियों को अनुमन्य कर दी जाएगी तथा पुनरीक्षित ढांचे एवं आईटीआई धारक पंप चालकों को कनिष्ठ अभियंता के पदोन्नति के संबंध में शासनादेश एवं बिजली विभाग के शर्तों का परीक्षण कर संगठन के संज्ञान में लाते हुए शासन को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही वाहन भत्ते के संबंध में अवगत कराया गया है कि सभी शाखाओं को प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है कतिपय प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिनका परीक्षण करने के उपरांत मुख्यालय द्वारा स्वीकृति निर्गत कर दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में श्याम सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष शिशुपाल रावत मंडल महामंत्री संदीप मल्होत्रा मीडिया प्रभारी लाल सिंह रौतेला प्रदेश कोषाध्यक्ष, धन सिंह चौहान शरद कुमार प्रेम सिंह नेगी सुभाष सलहोत्रा कमलेश्वर प्रसाद मदन पाल आदि कर्मचारी उपस्थित थे। निवेदक रमेश बिंजोला प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन देहरादून