दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल बीती देर शाम को अमृतसर पहुंचे थे। बीती शाम को श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने पंजाब के लोगों से वोट देने की अपील की। अरविदं केजरीवाल ने कहा कि वह चुनावों तक पंजाब में ही रहेंगे उन्होंने कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टु की ओर से पीएम मोदी को हवाई जहाज से आने के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है बॉर्डर स्टेट काफी नाजुक होता है इसमं पीएम की सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए अगर राजनीति होती है तो वह अच्छी नहीं होती हैं।
यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने 41 साल कि उम्र में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
केजरीवाल ने कहा कि सभी सर्वे दिखा रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना लगभग तय है। लेकिन सर्वे में कोई 60 तो कोई 62 सीट दिखा रहा है। उन्होंने आप वर्करों से अपील की है कि खूब मेहनत करें और अधिक उत्साह दिखाएं। आप को 80 से ज्यादा सीटें लानी हैं, ताकि सरकार स्थिर रहे। मतदाताओं से भी अपील है कि कोशिश करके हर पंजाबी पंजाब में ईमानदार सरकार बनाने में मदद करे। उन्होंने कहा कि वह अब मतदान के आखिरी दिन तक पंजाब में रहेंगे।
आरती राणा