डिप्टी सीएम बरेली विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे आज डोर-टू-डोर जनसंपर्क

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली के बहेड़ी और बिथरीचैनपुर विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क करेंगे वहां प्रबुध्द मतदाताओं के साथ बैठक कर पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगे इसके साथ ही पदाधिकारियों को चुनावी गणित भी समझाएंगे और प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे।

उप मुख्यमंत्री आज पुलिस लाइंस पर हैलीकॉप्टर से वहां से सीधे सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर आएंगे यहां वह करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस करेगे इसके बाद वह हैलीकॉप्टर से बहेड़ी के लिए चले जाएंगे बहेड़ी प्रतिनिधि के ने बताया कि फिर वह डीएसआर पैलेस में दोपहर को यहां पहुंचेंगे वहां प्रभावी मतदाता सवांद और सामाजिक वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे इसके बाद बाइपास रोड़ से गुड़वारा तक घर घर जाकर जनसंपर्क करेंगे।

यह भी पढ़ें-पूर्व कैबिनेट मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने सपा छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रहेगी डिप्टी सीएम के आने पर बीते दिन जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, दुष्यंत कुमार गंगवार, राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया कार्यकर्ताओं को कोरोना नियमों और चुनाव आयोग की गाइड लाइन के  अनुसार ही अपना व्यवहार व्यवस्थित करेने की अपील की।

आरती राणा

More From Author

अखिलेश के खिलाफ अपर्णा यादव लड़ सकती है मैनपुरी से चुनाव

31 जनवरी को बसपा के चार प्रत्याशी लखनऊ से करेंगे नामांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *