बहुजन समाज वादी की ओर से लखनऊ की सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होने के साथ ही टिकट को लेकर चल रहा ऊहापोह समाप्त हो गया है अब नामांकन की तैयारी है पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए अलग अलग दिन चुने है बीते दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन से पहले की जरुरी औपचारिकताएं पूरी कर लीं अब आज चार प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
लखनऊ की उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी मोहम्मद सरवर मलिक, पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी आशीष कुमार सिन्हा, कैंट विधानसभा प्रत्याशी अनिल पांडेय, सरोजनी नगर से प्रत्याशी मोहम्म जलीश खां 31 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे वहीं बाकी प्रत्याशियों की ओर से 1 फरवरी और 2 फरवरी को नामांकन किए जाने की आशंका है कैंट विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी अनिल पांडे ने बीते दिन क्षेत्र में जनसंपर्क किया पार्टी प्रत्याशी ने इस दौरान लखनऊ बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट उमाशंकर श्रीवास्तव, बाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी बाल्मीकि, कुलदीप पांडे, विकास कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्व से मिलकर पार्टी के पक्ष में वोट मांगा।
यह भी पढ़ें-कैमरे के सामने रो पड़े झबरेड़ा MLA कर्णवाल
उत्तर विधानसभा सीट के प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
उत्तर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद सरवर मलिक ने खदरा, मक्कागंज, इरादत नगर, दीन दयाल नगर पक्का पुल क्षेत्र में जनसंपर्क किया। पार्टी प्रत्याशी ने क्षेत्रीय लोगों से संपर्क कर पार्टी की नीतियों को बताया और पार्टी के लिए वोट मांगे। इसी तरह बीकेटी में सलाऊद्दीन, मलिहाबाद में जगदीश रावत, सरोजनी नगर में जलीश खां, लखनऊ पश्चिम कायम रजा खां, लखनऊ पूर्वी में आशीष कुमार सिन्हा, मध्य में आशीष चंद्र श्रीवास्तव, मोहनलालगंज में देवेंद्र कुमार ने जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव सक्रिय दिखे।
आरती राणा