देहरादून : उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की महिलाओं को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ा तोहफा दिया है। जी हां प्रदेश की बहनों के लिए सीएम धामी ने रक्षाबंधन के तोहफे की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 30 अगस्त को प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जायेगी।
बताते चलें कि इस सम्बन्ध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इस सुविधा के लिए जो भी रुपए खर्च होंगे उन्हें सरकार अपने स्तर पर भरेगी। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस घोषणा के तहत छूट का लाभ सिर्फ राज्य के भीतर ही यात्रा करने पर मिल सकेगा।