Diwali 2025 OTT releases: इस दीवाली वीकेंड ये धांसू फिल्में देंगी आपको एंटरटेनमेंट का डोज
Diwali 2025 OTT releases: अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखने का सोच रहे हैं, तो Netflix, ZEE5, Prime Video और Lionsgate Play पर आने वाली इन फिल्मों और सीरीज़ की लिस्ट जरूर नोट कर लें।
Diwali 2025 OTT releases: दीवाली का त्योहार करीब है और इसी फेस्टिवल सीजन में एंटरटेनमेंट का डबल डोज भी तैयार है। इस शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज हो रही हैं। अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखने का सोच रहे हैं, तो Netflix, ZEE5, Prime Video और Lionsgate Play पर आने वाली इन फिल्मों और सीरीज़ की लिस्ट जरूर नोट कर लें।
1. भागवत चैप्टर वन: राक्षस
यह फिल्म ZEE5 पर 17 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार लीड रोल में हैं। यह एक हिंदी क्राइम थ्रिलर है, जो उत्तर प्रदेश में लड़कियों के लापता होने के केस और उसकी जांच की कहानी पर आधारित है। कहानी इंस्पेक्टर विश्वास भागवत (अरशद) और एक संदिग्ध साइंस टीचर समीर (जितेंद्र) के इर्द-गिर्द घूमती है।
2. शी वॉक्स इन डार्कनेस
Netflix पर रिलीज होने वाली यह वेब सीरीज़ एक पॉलिटिकल थ्रिलर है। इसमें एक युवा महिला जासूस दक्षिण फ्रांस के एक अलगाववादी समूह में घुसपैठ करती है। इस सीरीज़ में सुज़ाना अबैतुआ ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसे 17 अक्टूबर से देखा जा सकता है।
3. गुड न्यूज़
गुड न्यूज़ एक साउथ कोरियन ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जो एक हाईजैक हुए प्लेन की कहानी बताती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक रहस्यमयी मास्टरमाइंड प्लेन को सियोल की ओर मोड़ देता है। यह फिल्म Netflix पर 17 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी।
4. अभ्यंतरा कुट्टावली
यह एक मलयालम ड्रामा फिल्म है, जो एक सरकारी कर्मचारी के जीवन पर आधारित है। उस पर दहेज और घरेलू हिंसा के झूठे आरोप लगते हैं और फिल्म उसकी बेगुनाही साबित करने की लड़ाई को दिखाती है। यह फिल्म ZEE5 पर 17 अक्टूबर से स्ट्रीम की जाएगी।
5. हॉलीवुड हसलर: ग्लिट्ज़, ग्लैमर, स्कैम
यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ एक महत्वाकांक्षी अभिनेता जैक होरविट्ज़ की कहानी है, जिसने 650 मिलियन डॉलर की पोंजी स्कीम चला कर हॉलीवुड में नाम और दौलत कमाई। यह सीरीज़ Prime Video पर 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।
6. संतोष
यह एक पुलिस थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक युवा विधवा महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने दिवंगत पति की पुलिस की नौकरी को संभालती है और एक दलित किशोरी के रेप-मर्डर केस की जांच में उलझ जाती है। फिल्म को Lionsgate Play पर 17 अक्टूबर से देखा जा सकता है।
7. किष्किंधापुरी
यह एक तेलुगु हॉरर फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में काफी सराहना मिली थी। अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है और ZEE5 पर 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।