Drishyam 3

Drishyam 3: अक्षय खन्ना की जगह नजर आएंगे जयदीप अहलावत, निर्माता ने भेजा कानूनी नोटिस

Drishyam 3: अजय देवगन की सुपरहिट थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया और फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान हुआ। ‘दृश्यम’ के पहले दो पार्ट में अक्षय खन्ना की अहम भूमिका थी। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, फिल्म ‘दृश्यम 3’ में जयदीप अहलावत अक्षय खन्ना की जगह लेंगे। जयदीप अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने शनिवार को कहा कि उन्होंने आगामी फिल्म ‘दृश्यम 3’ से जुड़े समझौते तोड़ने के लिए अक्षय खन्ना को कानूनी नोटिस भेजा है। अक्षय ने लिखित संदेश भेजकर फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था, जिसके बाद यह नोटिस जारी किया गया। मंगत पाठक ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने खन्ना के साथ ‘दृश्यम 3’ के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और अभिनेता को अग्रिम भुगतान भी किया गया था। उन्होंने शुक्रवार को फिल्म में अक्षय की जगह जयदीप अहलावत को शामिल करने का फैसला किया क्योंकि फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ रहा था।

अभिषेक पाठक द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म ‘स्टार स्टूडियो18’ द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। फिल्म के निर्माताओं में आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक शामिल हैं।

मंगत पाठक ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘हम दो साल से ‘दृश्यम 3’ पर काम कर रहे थे और अक्षय को पूरी जानकारी थी। हमने उन्हें पूरी पटकथा सुनाई और उन्हें यह पसंद आई। समझौते पर हस्ताक्षर से पहले, हमने फीस को लेकर अभिनेता से तीन बार बातचीत की। जब दोनों पक्ष संतुष्ट थे, तभी समझौते पर हस्ताक्षर किए और उन्हें ‘साइनिंग अमाउंट’ के रूप में अग्रिम भुगतान किया।’

उन्होंने यह भी कहा कि जो भी फीस अक्षय ने मांगी थी, वह उन्हें दी गई, और यह फीस ‘दृश्यम 2’ की तुलना में तीन गुना अधिक थी। ‘दृश्यम 3’ में अजय देवगन विजय सालगावकर का रोल निभा रहे हैं और तब्बू पूर्व पुलिस अधिकारी मीरा देशमुख के रोल में हैं। ‘दृश्यम 2’ में खन्ना ने पुलिस महानिरीक्षक तरुण अहलावत की भूमिका निभाई थी, जो मीरा के बेटे सैम की हत्या की जांच करते हैं।

करीब पांच दशकों से फिल्म उद्योग से जुड़े मंगत पाठक ने इन घटनाओं को ‘निराशाजनक’ बताया। खन्ना के साथ दो फिल्मों ‘आक्रोश’ और ‘सेक्शन 375’ में काम कर चुके फिल्म निर्माता ने कहा कि उनके बीच पहले कभी कोई मतभेद नहीं था। ‘दृश्यम 3’ की रिलीज़ संभावना 2 अक्टूबर, 2026 है।

Read more:- ‘दृश्यम 3’ में किसने ली अक्षय खन्ना की जगह?

More From Author

Atal Canteen

दिल्ली के प्रीतमपुरा में Atal Canteen की शुरुआत, सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन

Jamui Train Accident

Jamui Train Accident: जमुई में बड़ा रेल हादसा, सीमेंट मालगाड़ी के 17 डिब्बे उतरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *