बता दे की नगर निगम में 69 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठान के लिए आठ कंपनियां सामने आई हैं। बता दे की इन वार्डों में चेन्नई एमएसडब्ल्यू कूड़ा उठान का कार्य कर रही है। लेकिन एक अगस्त को कंपनी की ओर से काम छोड़ने के नोटिस के बाद निगम ने इन वार्डों के लिए टेंडर जारी किए।
नगर निगम के 99 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठान का कार्य तीन कंपनियां कर रही हैं। इनमें 69 वार्डों में चेन्नई एमएसडब्ल्यू और बाकी 30 वार्डों में ईकॉन और मैसर्स सनलाइट घर-घर कूड़ा उठान का कार्य कर रही है। अगस्त माह में चेन्नई एमएसडब्ल्यू ने कूड़ा उठान का काम छोड़ने के लिए नगर निगम को नोटिस जारी किया था। जिसके बाद एक हफ्ते पहले नगर निगम ने 69 वार्डों के लिए ई-टेंडर निकाले थे। बुधवार को टेंडर के लिए प्री-बिड बैठक आयोजित की गई। जिसमें आठ कंपनियां शामिल हुईं। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि अब कंपनियों के दस्तावेजों की जांच के बाद टेक्निकल बिड निकाली जाएगी। कहा कि चार नवंबर तक टेक्निकल बिड खोल दी जाएगी।