ऋषिकेश में हाथी ने साधु को कुचलकर मार डाला

यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में आधी रात को सड़क किनारे सो रहे एक साधु को हाथी ने पैर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. उसके साथी दो साधुओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है. पुलिस ने साधु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्षेत्र में हाथी की धमक से क्षेत्रवासी दहशत में हैं।

बीती देर रात यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सड़क किनारे कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी 50 वर्षीय मदन दास पुत्र अनिल दास सो रहे थे. इस दौरान हाथी की चिंघाड़ सुनकर साधु की नींद खुल गई. डर की वजह से उन्होंने आसपास सो रहे साधुओं को भी उठाना शुरू कर दिया. लेकिन इसी बीच हाथी नजदीक पहुंच गया और साधु को पैर से कुचल दिया. इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान अन्य दो साधुओं ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मदन दास के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि साधु क्षेत्र में कई सालों से सड़क किनारे ही सोता था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, डिजिटल सदस्यता अभियान किया तेज

बता दें कि स्वर्गाश्रम क्षेत्र में लगातार हाथी ने अपनी चहलकदमी से स्थानीय लोगों की नींद उड़ाई हुई है. कभी रिहायशी इलाके में घूमते हुए हाथी को देखा जा रहा है, तो कभी लोगों के घरों की बाउंड्रीवाल को भी हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. स्थानीय लोग कई बार वन विभाग से हाथियों को रिहायशी इलाके में घुसने से रोकने के लिए मांग कर चुके हैं.

More From Author

क्रेन से टिहरी पहुंचीं अदिति कंडारी

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मोदी सरकार भेजेगी 4 मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *