Elon Musk Grok AI Controversy: भारत सरकार ने एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पहले ट्विटर) को कड़ा नोटिस भेजा है। सरकार ने एक्स को आदेश दिया है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बनाए गए सभी अश्लील और गैर-कानूनी कंटेंट को तुरंत हटाए। यह कार्रवाई खासतौर पर एक्स के एआई टूल ‘ग्रोक’ के गलत इस्तेमाल को लेकर की गई है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने यह नोटिस भारत में एक्स के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर को भेजा है। मंत्रालय का कहना है कि एक्स सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम 2021 के तहत तय किए गए नियमों का सही तरह से पालन नहीं कर रहा है। सरकार ने साफ कहा है कि भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने वाली किसी भी सामग्री को प्लेटफॉर्म पर रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

सरकार के अनुसार, एक्स पर ऐसी कई पोस्ट और तस्वीरें पाई गई हैं जो अश्लील, आपत्तिजनक और गैर-कानूनी हैं। इनमें से कुछ कंटेंट एआई की मदद से तैयार किया गया है। मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि ऐसी सभी सामग्री को तय समय-सीमा के भीतर हटाया जाए या उसकी पहुंच पूरी तरह बंद की जाए, ताकि सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो।
सरकार ने एक्स को यह भी कहा है कि वह ऐसे यूजर्स और अकाउंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्स को आदेश दिया गया है कि वह 72 घंटे के अंदर एक कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) सरकार को सौंपे। इस रिपोर्ट में यह बताना होगा कि अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।
इस मामले पर एक्स की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। कंपनी ने कहा है कि वह स्थानीय सरकारों और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी। एक्स ने साफ किया है कि जो भी व्यक्ति ग्रोक या किसी अन्य तरीके से अश्लील कंटेंट बनाता या अपलोड करता है, उसके अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित किया जाएगा।
इस मामले पर एक्स की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। कंपनी ने कहा है कि वह स्थानीय सरकारों और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी। एक्स ने साफ किया है कि जो भी व्यक्ति ग्रोक या किसी अन्य तरीके से अवैध सामग्री बनाता या अपलोड करता है, उसके अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित किया जाएगा।
एलन मस्क ने भी कहा है कि ग्रोक का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ वही कार्रवाई होगी जो अवैध कंटेंट अपलोड करने वालों पर होती है।
Read more:- SIM binding in India: बिना सिम नहीं चलेंगे मैसेजिंग ऐप्स, फरवरी 2026 से लागू होगा नया नियम

