यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे। जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात किया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर टाउन हॉल में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत की।
गोंडा के बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह सहित गोंडा के वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी जातिवाद की पार्टी नहीं है। सबका साथ सबका विकास हो सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
सबको साथ लेकर सबका विकास किया जाएगा। जिस तरीके से विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं।
वीओ- कैबिनेट मंत्री ऊर्जा व नगर विकास अरविंद कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं गोंडा में पहली बार आया हूं चुनाव के पहले मेरी भी इच्छा थी कि गोंडा आने के लिए लेकिन नहीं हो पाया सबसे पहले मैं यहां की जनता को यहां के कार्यकर्ताओं को भाजपा के जिला अध्यक्ष और हमारे माननीय सांसद जो उपस्थित सब को नमन करता हूं और कितने लोग मेरे स्वागत के लिए आए मैं सब का धन्यवाद करता हूं।
वहीं मायावती के द्वारा भाजपा पर जातिवाद का आरोप लगाया उस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातिवाद मैं विश्वास नहीं रखती है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबके साथ चलने वाले सिद्धांत पर काम करती है आप लोगों ने मेरी कार्यशैली को देखा भी होगा कुछ को भारतीय जनता पार्टी ने पसंद भी किया है।
यह भी पढ़ें-अवैध अतिक्रमण पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सख्त
इसीलिए विधानसभा चुनाव में विधान परिषद के चुनाव में जनता ने हमें अपार समर्थन दिया है जनता के समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हम सबका साथ ले करके सबका विकास करें के लिए संकल्प लेते हैं।