प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन मूर्ति भवन पहुंच गए हैं। मोदी प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। मोदी ने म्यूजियम का टिकट भी खरीदा। बता दें कि इस संग्रहालय के जरिए देश की आजादी के बाद बने प्रधानमंत्रियों के योगदान के बारे में बताया जाएगा
यह भी पढ़ें- बिहार: बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
पीएम मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट कर इस कार्यक्रम के बारे में बताया है। मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित करेगा। यह कार्यक्रम तब हो रहा है जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मैं सभी से संग्रहालय का दौरा करने का आग्रह करूंगा।