
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, हीट वेव से फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही है। पश्रि्मी राजस्थान में इसका कहर जारी रहेगा। वही मध्य प्रदेश और साथ में पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़,पश्रच्मिमी उत्तर प्रदेश में रहेगा। बिहार, पश्रच्मिी बंगाल ,छत्तीसगढ़, गुजरात,महाराष्ट्र में भी हीट वेव से राहत नहीं मिलेगी। उत्तराखंड में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। गुजरात में पारा 45 डिग्री तक जाएगा।
वहीं मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने की संभावना है। बिहार में पारा 39 डिग्री तक पहुचं सकता है। लोग गर्मी के कारण ज्यादा बिमार पड़ रहें हैं। धर, दिल्ली स्थित मौसम विभाग कहा है कि अगले तीन दिनों तक प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस साल अप्रैल के महीने में बारिश बिल्कुल भी नहीं हुई है।वैसे मार्च-अप्रैल में हल्की बारिश होती थी, जिसके कारण तापमाव में कमी आती थी। लेकीन इस बार मार्च से लेकर अब तक औसत बारिश में 87 फीसदी की कमी देखने को मिली है। यही कारण है कि होली के बाद से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा हैं।