फीफा विश्व कप 2022 -ग्रुप एफ और ग्रुप ई की टीमों का आज आखिरी मुकाबला
फीफा विश्व कप 2022 का आज 13वां दिन है। आज भी इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले जाएंगे। ग्रुप एफ और ग्रुप ई की टीमें आज अपने आखिरी मुकाबले खेलेंगी।
पहला मैच क्रोएशिया और बेल्जियम के बीच खेला जायेगा।
दूसरा मैच कनाडा की टीम मोरक्को से खेलेगी।
तीसरे मैच जापान के सामने स्पेन की चुनौती होगी।
और चौथा मैच कोस्टारिका और जर्मनी।
क्रोएशिया की टीम के सामने गुरुवार को फीफा विश्वकप के ग्रुप-एफ के मैच में बेल्जियम की चुनौती रहेगी।क्रोएशिया की टीम जीत या ड्रॉ के साथ अंतिम-16 में जगह बना सकती है ।
ग्रुप एफ में आज का दूसरा मुकाबला मोरक्को और कनाडा के बीच है। कनाडा को अपने शुरुआती दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था और यह टीम अंतिम-16 की रेस से बाहर हो चुकी है।
आज ग्रुप ई में स्पेन का आखिरी मैच जापान के साथ है। यह टीम दो में से एक मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। चार अंक के स्था स्पेन अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं, जापान की टीम दो मैच में एक हार और एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।
जर्मनी की टीम गुरुवार को फीफा विश्वकप के ग्रुप-ई मैच में कोस्टा रिका के खिलाफ यहां मैदान में उतरेगी। जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा उसे ग्रुप के दूसरे मैच में जापान के खिलाफ स्पेन की जीत की दुआ करनी होगी। जापान को हराने के बाद कोस्टारिका के हौसले भी बुलंद है और वह कमजोर नजर आ रही जर्मनी के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी और वह इस मुकाबले को ड्रॉ कर के भी अगले चरण में पहुंच सकती है। जबकि जर्मनी के पास सिर्फ एक अंक है। ऐसी परिस्थितियों में ग्रुप की चारों टीमों के पास अगले चरण के लिए क्वालिफाई करने का मौका है।