फीफा विश्व कप 2022 में पोलैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही मेसी ने एक रिकॉर्ड किया अपने नाम
बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 में पोलैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अर्जेंटीना के लिए फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।
मैच कि शुरुआत से ही मेसी की अगुआई में खिलाड़ियों ने अटैक करना शुरू किया और पोलैंड के खिलाड़ी गेंद पर कब्जा करने के लिए भी जूझते नजर आए। इसका फायदा उनकी टीम को दूसरे हाफ में मिला, जब मैक एलिस्टर और जूलियन अल्वारेज ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी और मैच में जीत हासिल कर ग्रुप सी में छह अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
मेसी के पांचवें विश्वकप में यह दूसरा मौका है जब उन्होंने पेनाल्टी को गंवाया। वह विश्व कप में दो पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके कॅरिअर में यह 31वां मौका है जब वह पेनाल्टी पर गोल नहीं कर पाए।
अर्जेंटीना के कप्तान मेसी दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच विश्व कप में गोल करने में अपनी टीम के खिलाड़ियों की मदद की है। इससे पहले मेसी विश्व कप के चार अलग-अलग अभियानों में गोल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने थे।