इलाहबाद के प्रयागराज में आज माघ मेले व मकर संक्रांति के अवसर पर स्नानार्थियों की भीड़ जुटी है। इसी दौरान सुबद अरैल घाट पर स्थित एक शिविर में अचानक आग लग गई यह आग टैंट में रखे गैस सिलेंडर फटने से लगी। वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकलकर अपने को सुरक्षित किया सूचना पर आनन फानन मे वहां सिविल डिफेंस के जवान पहुंचे और आग पर काबू पाया हालांकि इस दौरान टेंट में रखे सामान व बिस्तर आदि जल गए इस दौरान वहां अफरा तफरी भी मची रही।
अरैल थाना क्षेत्र के अरैल घाट पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे गैस सिलेंडर में आग लगने से कल्पवासी औद्यागिक थाना क्षेत्र के निवासी बिट्टन देवी का टेंट जलकर राख हो गया टेंट में रखा खाने का सामान और बिस्तर भी जल गया अनाचक उठी आग की लपटों से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के बाद बर्फीली हवाएं बनी आफत
सिविल डिफेंस के जवानों ने बुझाई आग
जब टैंट में आग लगी तो मौके पर ही ड्यूटी पर तैनात सिवल डिफेंस के जवान संजय निषाद, सुभाष पांडे, रामजी आदमी वहां पहुंचकर उन्होंने आग को बुझाया इसी बीच सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने लोगों को टेंट से दूर किया। फिर किसी तरह से आग को काबू किया गया।
आरती राणा