खेलफीफा वर्ल्ड कप -2022
फुटबॉल विश्व कप- 2022 इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराया
बता दें कि इंग्लैंड ने कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसने रविवार को चौथे प्री-क्वार्टर फाइनल में अफ्रीकी चैंपियन सेनेगल को 3-0 से हरा दिया।
अब क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला गत चैंपियन फ्रांस से होगा। फ्रांस ने तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-1 से हराया था।
इंग्लैंड की टीम विश्व कप इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड इससे पहले 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था।