गाड़ीयों के इंजनों के नंबर की जांच कर रही के फॉरेंसिक टीम

मेरठ में सोतीगंज कबाड़ बाजार से मिले गाड़ियों के इंजन व अन्य पार्ट्स के पीछे छुपे राज की जांच करने के लिए गाजियाबाद स्थित प्रयोगशाला से दो सदस्यों की टीम सदर पहुंच चुकी है। टीम ने सदर थाने पहुंचकर मामले में छानबीन प्रारंभ कर दी है।
सोतीगंज कबाड़ बाजार में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कबाड़ियों के गोदाम खंगालने पर भारी मात्रा में फोर वीलर, टू वीलर व दूसरी गाड़ियों के इंजन मिले थे। इन इंजनों में से कई के नंबरों को घिस दिया गया था जिसके कारण यह इंजन किसके थे तथा कहां से यहां पहुंचाया गया इसके बारें में पुलिस को जानकारी जुटानी थी। गाजियाबाद जनपद की फॉरेंसिक साइंस लेबेरेटरी की टीम को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

फॉरंसिक टीम इस जांच के बीते दिन दौरान 34 बाइकों में से 10 के इंजनों के नंबर ढूंढने में सफलता मिली हैं किंतु 24 फोर वीलर वाहनों के इंजन अभी ढूंढने बाकी हैं जिसपर टीम छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल में मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए नापनी पड़ती पैदल यात्रा

इंजनों के चेसिस नंबर आरटीओ को भेजे जाएंगे

जानकारी के अनुसार जिन इंजनों के बारे पता चल गया है उन वाहनो के मालिकों तक पहुंचने के लिए पुलिस आरटीओं से कॉन्टैक्ट करेगी साथ ही शीघ्र ही इंजन के चेसिस नंबर निकालकर आरटीओ को भेजे जाएंगे।

अंजली सजवाण

More From Author

देश में किशोरों की कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 3 करोड़ के पार

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी हुए कोरोना पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *