उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं दिग्गजों और वरिष्ठ नेताओं पर अपनी सीटों के साथ अपनों की भी सीटें निकलवाने की जिम्मेदारी है कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम हरीश रावत नैनीताल जिले की लालकुआं सीट से तो उनकी बेटी हरिद्वार से चुनाव मैदान में हैं,
हरदा ने बीते दिन बरेली में रोड़ पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया दिन तक वह नुक्कड़ सभाएं कर जनता से वोट की अपनी करने गए फिर वह शाम को चौपर से बेटी के चुनाव क्षेत्र हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़े-अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा
जनसंपर्क के दौरान हरदा ने कहा कि भाजपा वाले उन्हें बाहरी कह रहे हैं जबकि मैंने अब तक कहीं भी घर नहीं लिया अब भाजपा वालों ने अक्ल दे दी है तो लालकुआं में मकान लूंगा भाजपा वाले दुष्प्रचार कर रहे हैं कि हरीश रावत जीते तो उनसे काम करवाने के लिए देहरादून जाना पड़ेगा लेकिन वह नहीं जानते कि मैं अपने कार्यकर्ताओं को इतना सक्षम कर दूंगा कि वह अपना काम खुद कर लेंगे उनकी विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति इतना सक्षम होगा कि उनकी पावर विधायक जितनी ही होगी।
कांग्रेस कार्यर्ताओं ने मल्लीताल ब्लॉक रोड़ आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी दान सिहं भंडारी के लिए घर घर जाकर वोट मांगे इस दौरान अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक राजस्थान के विधायक रामनिवास, नगर कांग्रेस अध्यक्ष डीके डालाकोटी, चेयरमैन देवेंद्र सिंह चुनौतियां, युवा विधानसभा अध्यक्ष नीरज कुमार, नगर महिला हेमा परगई, विपिन चंद्र सनवाल खुशीराम प्रदेश महिला उपाध्यक्ष आशा निर्मला आर्य कांग्रेसी मौजूद थे।
आरती राणा