पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा विधानसभा के जनता को संबोधिक करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पर अल्मोड़ा ने बुलंदियों को छुआ लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा ने पीछे धकेल दिया है कांग्रेस के समय के हुए कार्य को रोकने का कार्य किया जिसका सीधा नुकसान अल्मोड़ा जिले के लोगों को हुआ सुशासन के लिए लोकायुक्त लाया जाएगा।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने संबोधन में सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एसएसजे परिसर को जेएनयू की तर्ज पर आवासीय विद्यालय बनाने का कार्य किया था भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को खत्म कर दिया वहीं दूसरा जिसके लिए अल्मोड़ा की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी वहीं जिसके लिए अल्मोड़ा की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी उन्होंने तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्य को रोक दिया जो कांग्रेस सरकार ने सपने के रुप में देखा था उन्होंने कहा कि राम प्रसाद सागर वाटर प्रोजेक्ट जो लोगों की पानी की समस्या का समाधान कर सकती थी लेकिन इस कार्य को भी रोक दिया गया ।
यह भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मुरादाबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर को मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की याद में शिल्प संस्थान के कार्य ठप है कांग्रेस सरकार आएगी तो यह सब कार्य फिर से शुरु होंगे।
आरती राणा