होमउत्तरप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

गृहमंत्री अमित शाह ने गाजियाबाद के लोनी में जनसभा को किया संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गाजियाबाद के लोनी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राज्य यूपी को विकसित राज्य बनाने के लिए है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव विधायक या मंत्री बनाने का नहीं माफियाओं को चुन चुन कर खत्म करने का है आज बस तीन जगह माफिया बचे हैं जेल में यूपी के बाहर और सपा के प्रत्याशियों की सूची में नामांकन पर ही अखिलेश के गुंडों ने तांडव किया है हमने कहा था कि 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तो उत्तर प्रदेश से माफियाओं के नामों निशान खत्म कर देंगे अब आप बताओ आजम खां कहां है अतीक एहमद कहां है। मुख्तार अंसारी कहां है गुर्जरों को साधते हुए गृह मंत्री ने कहा मैं आज राम प्यारी गुजरी को याद करने आया हूं उनके नेतृत्व के आगे तैमूर को भागना पड़ा था लोनी के वीर गुर्जरों ने तैमूर को हराया ये भूमि सम्राट मिहिर भोज की भूमि है इसे प्रणाम करता हूं। सपा बसपा आएंगे जाति के नाम पर क्षेत्र के नाम पर लेकिन हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास का काम किया है। यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी हमने किसानों का ऋण माफ किया गन्ना किसानों को 1.41 लाख करोड़ का भुगतान किया उनको जल्दी भुगतान मिले इसकी व्यवस्था हमने की है गन्ना किसानों को आगे बढ़ाने के लिए इथेनॉल प्लांट लगवाए पहले 42 सरकारी मिलें थी सपा बसपा सरकार ने उन्हें बेच दिया और 21 बचीं भाजपा ने 20 नईं मिलें स्थापित कीं। आरती राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button