ब्रेकिंग /डोईवाला
लछीवाला टोल टैक्स पर फिर पधारे आधी रात में गजराज
बीती रात लछीवाला टोल प्लाजा पर रात्रि 1:00 बजे पधारे गजराज महाराज।
लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में से निकलकर हाथी सड़क क्रॉस कर दूसरे जंगल में चला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अचानक एक जंगल से हाथी तेजी से निकल कर आया था।
गलिमत रहीं हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
लछीवाला हाथी कॉरिडोर में टोल प्लाजा होने पर अक्सर टोल प्लाजा के पास बनी रहती है हाथियों की आवाजाही है