पाबो, पौड़ी गढ़वाल फूटबाल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर
जनपद पौड़ी के पाबो के खुदेश्वर मैदान में शहीद विपिन गुसाईं स्मृति फूटबाल टूनामेंट प्रारम्भ
पौड़ी गढ़वाल : विकासखंड पाबो में प्रशिद्ध खुदेश्वर मैदान में फूटबाल खेल समिति एवं ब्यापार संघ पाबो द्वारा शहीद विपिन गुसाईं स्मृति फूटबाल टूनामेंट एवं सव० प्रताप सिंह नेगी एवं रोहित नेगी की स्मृति में कड़ाके की ठण्ड में शरीर को स्फ्रुती देने वाले रोमांचकारी खेल फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय टीम हिस्सा ले रही ह।
प्रतियोगता में प्रेमेन्द्र सिंह नेगी, पाली और सरदार सिंह गुसाईं ग्राम धारकोट प्रायोजक के रूप में सहयोग कर रहे हैं, जैसा की बहुत काम लोग जानते होंगे की पाबो का खुदेश्वर मैदान हर प्रकार के खेल आयोजन के लिए पहाड़ की भौओलिक प्रतिस्थिति में बहुत ही अच्छा मैदान है जो लम्बे समय से इस प्रकार के आयोजनों का गवाह रहा है
आज की भागी दौड़ती जिंदगी में इस प्रकार के खेलो का आयोजन से निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़गी और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।