3 साल की बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार, क्षेत्र में दहशत का माहौल

रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में गुलदार एक 3 साल की बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और दादी के सामने गुलदार बच्चों को उठा ले गया। शोर गुल करने पर गुलदार बच्ची को 100 मीटर की दूरी पर छोड़कार भाग गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गुरुवार को बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में सायं के करीब 6.30 बजे विनोद कोहली की 3 साल की बच्ची मिस्टी अपनी दादी के साथ घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाये गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। गुलदार के बच्ची को आंगन से उठाने के बाद दादी जोर जोर से चिल्लाने लगी। शोर मचने के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी बाहर आए। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गुलदार की ढूंढ खोज की जा रही है।

More From Author

बड़ी ख़बर : पंजाब से हरिद्वार घूमने आए 2 युवक गंगा नदी में डूबे, SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान

Today’s Horoscope : जानिए आज का राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *