हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसाः पैसा बांटने वाले एनजीओ पर पुलिस सख्त, आयकर और अन्य एजेंसियों को दी बैंक खातों की जानकारी
फंड देने वालों की भी की जा रही है शिनाख्त
हैदराबाद का है पैसा बांटने वाला ये एनजीओ
देहरादून। हल्द्वानी हिंसा प्रभावित इलाके में लोगों को पैसा बांटने वाले हैदराबाद के एनजीओ पर नैनीताल पुलिस की निगाहें तिरछी हो गई हैं। इस एनजीओ के बैंक खाते, पैन आदि के बारे में आयकर विभाग समेत अन्य एजेंसियों को दे दी गई है।
विगत दो रोज पहले हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा इलाके में एक यू-ट्यूबर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें यह व्यक्ति वहां के निवासियों को नगद पैसा बांटते हुए दिख रहा है। यह व्यक्ति मृतकों को शहीद बताते हुए परिजनों को पैसा दे रहा है। अन्य प्रभावितों को भी हजारों की नगदी इस व्यक्ति ने बांटी थी। पुलिस ने इससे पूछताछ की और छोड़ दिया था।
अब नैनीताल जिला पुलिस की निगाहें इस यू-ट्यूबर के हैदराबाद यूथ करेज नामक एनजीओर पर तिरछी हो गई है। सूत्रों ने बताया इस एनजीओ के बारे में तमाम सूचनाएं आयकर विभाग के साथ ही अन्य एजेंसियों को दी गई हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों ने इस एनजीओ को पैसा डोनेट किया है। इस एनजीओ से बैंक खाते और पंजीकरण को भी सीज करने की तैयारी है।
नैनीताल पुलिस उन लोगों को भी चिंह्ति कर रही है, जिन्होंने इस एनजीओ से पैसा लिया है। पुलिस का कहना है कि दंगाइयों को सपोर्ट करने वालों के साथ ही इन लोगों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों की भी पहचान की जा रही है।