हरिद्वार में कुंभ के लिए बसाया जाएगा अस्थायी शहर
हरिद्वार में आगामी कुंभ 2027 को लेकर सभी तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। हरिद्वार में कुंभ स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को हमेशा ही ठहरने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लिहाजा अब राज्य सरकार द्वारा इस बिंदु को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, अब हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने जा रहे कुंभ के लिए एक अस्थाई शहर बसाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अस्थाई शहर में 32 सेक्टर होंगे तथा इस शहर में उन सभी आवश्यक बिंदुओं की भरमार होगी जो श्रद्धालुओं के लिए कुंभ में आमतौर पर चुनौती बनते हैं। वहीं कुंभ में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को भी ठहरने के लिए चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अलबत्ता, प्रदेश सरकार ने तय किया है कि श्रद्घालुओं को ठहरने की अच्छी सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ इस अस्थाई शहर में सूचना से संबंधी सभी तंत्रों को पूर्णत: उपलब्ध एंव सुचारु रुप से कार्यरत किया जाएगा। इस अस्थाई शहर के स्थापन को लेकर राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।कुंभ मेले में स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए इसके लिए अलग से बजट प्रस्तावित किया गया है। इस बजट से शौचालय वाहनों, डस्टबिन, ट्रैश बूम इंटरसेप्टर, रिफ्यूज कॉम्पैक्टर, फॉगिंग मशीनों और घाटों की सफाई के लिए आधुनिक मशीनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही पर्याप्त मानव संसाधन भी तैनात किया जाएगा, ताकि पर्व के दौरान सफाई व्यवस्था निरंतर और प्रभावी बनी रहे। — नितेश झा, सचिव कुंभ मेला
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









