
UTTARAKHAND NEWS : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस बार पेपर लीक जैसी किसी भी गड़बड़ी से बचाव के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। जानकारी के अनुसार, परीक्षा से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएंगी। प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग से लेकर वितरण तक की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से की जाएगी। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ब्लूटूथ डिवाइस लाने पर सख्त पाबंदी रहेगी। आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि इस बार पेपर लीक रोकने के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर फ्लाइंग स्क्वॉड और निगरानी दल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, प्रश्नपत्रों को सील पैक बॉक्स में भेजा जाएगा, जिन्हें परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले ही खोला जाएगा।
परीक्षा के लिए केंद्रों का भी दोबारा किया जाएगा निर्धारण
पेपर लीक प्रकरण के बीच UKSSSC ने जिस सहकारी निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को स्थगित किया था, वह अब 16 नवंबर को होगी। आयोग के सचिव ने बताया कि 45 पदों के लिए यह परीक्षा पांच अक्तूबर को कराई जानी थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित किया गया। तो वहीं अब 16 नवंबर को परीक्षा कराई जाएगी, जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा के लिए केंद्रों का भी दोबारा से निर्धारण किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर स्थगित हुई इस परीक्षा को लेकर अब आयोग का दावा है कि 16 नवंबर को होने वाली परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। तो वहीं आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी फर्जी सूचना या अफवाह से दूर रहें, और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें।








