Haridwar MP Dr. Ramesh Pakhriyal Nishank participated in the Shakti Kendra conference of BJP Mandal
रिपोर्टर – आशीष यादव: डोईवाला मंडल कुड़कावाला शक्ति केंद्र सम्मेलन रेडिंटपब्लिक स्कूल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई, कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों सहित क्षेत्रीय लोग व बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य वक्ता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाना केवल भारतीय जनता पार्टी यह कार्य को कर सकती हैं, केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए अग्निवीर योजना को शुरू कर युवाओं को राष्ट्र की सेवा करने का लाभ मिलेगा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि देश प्रेम सबसे पहले अगर राष्ट्र को मजबूत बनाना है तो युवाओं को साथ लेकर चलना और उन्हें मजबूत बनाना हमारा कर्तव्य है चार प्रबुद्ध वक्ताओं ने वर्षा वर्मा, सुंदर लोधी, निशांत मिश्रा और ललित पंत ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, शक्ति केंद्र प्रभारी बॉबी शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुखनगीना रानी, जिला मंत्री पुष्पा धियानी, जिला मंत्री उषा कोठारी, एडवोकेट रामेश्वर लोधी, आदेश पंवार, मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, शक्ति केंद्र अल्पकारिक विस्तारक विनय जिंदल, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, महिला मोर्चा आरती लखेड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी, गणेश रावत, संतोषी बहुगुणा, प्रेम सिंह पम्मी राज, सुंदर लोधी, पंकज बहुगुणा सुषमा चौधरी, कुसुम शर्मा, मनीष नैथानी, रूपचंद लोधी, अवतार सिंह, अमित सिंह, पूनम तोमर, कृष्णा तड़ियाल, सुरेश सैनी, अजय लोधी, हरविंदर सिंह हंसी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।