उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते राजनीतिक पार्टियों में भी खूब गर्माहट देखने को मिल रही है पार्टी नेताओं द्वारा एक- दूसरे पर वार और पलटवार किए जा रहे है, इसी कड़ी में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भगवानपुर विधायक ममता राकेश पर निशाना साधते हुए कहा की भगवानपुर विधानसभा में परिवारवाद व दादागिरी नहीं चलेगी अब यहां पर सज्जनतावाद व्यवहारिकतावाद और विकासवाद चलेगा।
सांसद पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है और हरिद्वार जनपद की सभी सीटों पर कमल खिलेगा। बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी मास्टर सतपाल के लिए भगवानपुर विधानसभा की जनता से वोट मांगने की अपील करने के लिए भगवानपुर पहुंचे सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ने कहा कि आज यहां पर सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद है, हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि हम भगवानपुर विधानसभा से जीत हासिल करेंगे और यहां पर ना दादागिरी चलेगी ना ही परिवारवाद चलेगा यहां पर सज्जनतावाद, वैवाहिकतावाद, विकासवाद चलेगा।
सांसद रमेश पोखरियाल ने आगे कहा कि लोगों ने अब तय कर लिया है कि अब बीजेपी प्रत्याशी को एक तरफा जिताने का काम करेंगे यहां पर विकास के काम भी बीजेपी ने किया है। दिल्ली- मुंबई जैसी सड़के बनवाने का काम भी हमारी सरकार ने ही किया है। आज आम आदमी को फ्री गैस कनेक्शन, फ्री विद्युत कनेक्शन, जनधन के खाते फ्री आवास योजनाओं का लाभ भी जनता को दिया है, साथ ही कहा कि राशन भी मुफ्त में जनता को दिलाई है।
यह भी पढ़ें-मसूरी सीट पर गणेश Vs गोदावरी की जंग
निशुल्क दवा वितरण किया
पैसों के अभाव के कारण दवाई न मिलने से अच्छा इलाज न होने से लोगों में मृत्यु दर अधिक होती थी हमारी सरकार ने ऐसे लोगों के लिए निशुल्क दवाई दिलाए जाने का काम किया है, ताकि दवाई के अभाव के चलते किसी भी आम आदमी की मौत न हो। डॉ. पोखरियाल ने कहा कि हमें भगवानपुर की जनता से पुरी उम्मीद है कि वह बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएंगे।
सिमरन बिंजोला