जमीन दिलवाने के नाम पर की गई 22 लाख की धोखाधडी के मास्टरमाइंड को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा
जमीन दिलवाने के नाम पर की गई 22 लाख की धोखाधडी के मास्टरमाइंड को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा
सस्ती दरों पर जमीन दिलवाने के नाम पर कामकाजी महिला को बनाया था अपना शिकार
हरिद्वार : घटनाक्रम हरिद्वार भगवानपुर हाईवे पर स्थित जमीन का है, जहां मालिकाना हक किसी और का था मालिक किसी और को दिखाकर उपनिबन्धक कार्यालय रूडकी से फर्जी रजिस्ट्री भी तैयार कर ली गई।
प्रॉपर्टी डीलर और कथित जालसाज भू-स्वामी की सांठगांठ इस कदर ऊंचे दर्जे की थी कि उन्होंने देहरादून निवासी दंपति से 8 लाख रूपये कैश और सौदे के शेष 14 लाख रूपये के बैंक चैक भी ले लिये। दंपति को ठगी का पता तब चला जब उन्होंने भूमि अभिलेखों की पड़ताल की।
न्यायालय के आदेश पर मु0अ0स0 418/23 धारा 420/120बी/506 भादवि दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी भगवानपुर पुलिस ने कई प्रयासों के बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर मुख्य आरोपी (प्रॉपर्टी डीलर) को दबोचने में कामयाबी हासिल की और उसके कब्जे से कुल 14 लाख रूपये के 5 बैंक चैक भी बरामद किये।
पुलिस टीम अब कथित प्रॉपर्टी डीलर के साथ इस धोखाधड़ी के भागीदार बने अन्य मोहरों की भूमिका पता करने और उन्हे सलाखों के पीछे भेजने के लिए प्रयास कर रही है।
पकड़े गए मुख्य आरोपी का विवरण- नीरज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम खेडीशिकोहपुर गांजा मजरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार