उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने की कगार पर है, ऐसे में तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े नेताओं तक सभी चुनावी शंखनाद करने में लगे हुए है। चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारियां जोर पकड़े हुए है, वहीं चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले भाजपा पार्टी समय का पूरा लाभ उठाने की तैयारियों में जुटी हुई है।
भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के दौरान होने वाली जनसभाओं से लेकर रोड शो तक कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे है, ऐसे में इन सारे कार्यक्रमों को देख पूरा इशारा भाजपा की आचार संहिता लगने से पहले चुनावी शंखनाद के लाभ उठाने की ओर जा रहे है। इसी को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर की कुमाऊं रैली के बाद एक जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में विजय संकल्प यात्रा के दौरान रोड शो में शामिल होंगे, और गृह मंत्री अमित शाह एक जनवरी को देहरादून आकर चुनावी हुंकार भरेंगे।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में किए गए पीएम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नव वर्ष पर गृह मंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है, साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के तमाम दिग्गज नेता भी देहरादून विजय संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक जनवरी को गृह मंत्री देहरादून विजय संकल्प यात्रा के दौरान सहसपुर क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
सिमरन बिंजोला