हिमाचल
जंगल में देवदार के पेड़ों का अवैध कटान का मामला आया सामने
हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने पहली बार ड्रोन के जरिये जंगल में देवदार के पेड़ों के अवैध कटान का मामला पकड़ा है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ड्रोन की मदद से तीन लोग देवदार के हरे भरे पेड़ काटते नजर आए।
बता दें कि टीम ने ड्रोन से कटान वाली जगह का पता लगाया। उसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी की अगुवाई में टीम वन काटुओं को पकड़ने के लिए गई। टीम के मौके पर पहुंचते ही तीन वन काटू औजार फेंककर जंगल में भाग गए। तीन में से दो की उन्होंने पहचान कर ली गई है। सर्दियों में जंगलों में अवैध कटान और वन्य जीवों के शिकार की संभावना बढ़ जाती है। विभाग ड्रोन से जंगलों की निगरानी कर रहा है।