श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हराय़ा
श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हराय़ा दूसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत के सामने 207 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
अर्शदीप ने इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी बना दिया। अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें 14 नो बॉल फेंकीं है।इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से तीन गेंदबाजों के नाम था।
बता दें कि अर्शदीप श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर डालने आए और इस ओवर में तीन नो बॉल फेंके। इस ओवर से 19 रन आए और श्रीलंका को मोमेंटम मिल गया। इसके बाद अर्शदीप 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और इस ओवर में दो नो बॉल फेंक दिए। 19वें ओवर में 18 रन बने। ऐसे में श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर हासिल करने में कामयाब रही।