HNN Shortsदुर्घटनाबड़ी खबर

धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त ! 2 की मौत

उत्तरकाशी : बड़ेथी बनचोरा मोटर मार्ग पर एक वाहन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन सड़क से लगभग 400-500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।जिससे वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल मृत्यु हो जबकि वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती करवाया गया। वही जैसे ही घटना की सूचना मिली तो पुलिस ,एसडीआरएफ और 108 सेवा तत्काल मौके पर पहुंची और वाहन में फसे दो डेड बॉडी का रेस्क्यू किया जा रहा है अभी भी रेस्क्यू कार्य जारी है।। एसडीआरएफ के द्वारा बताया गया कि वाहन में दो डेड बॉडी फंसी हुई जिनको निकालने का कार्य एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा है। मृतक का विवरण- 1- पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़। 2 -विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़। घायल का विवरण- 1-श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button