यूपी के हरदोई से ऐसी खबर सामने आई है जहॉ प्रेमी को प्रेमिका से मिलने पर तालिबानी सजा मिली। सूचना के अनुसार जब प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया तब शक होने पर प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया। फिर तालिबानी तरीके से सजा दे दी। परिजनों ने प्रेमी को पकड़ने के बाद रस्सी से बांधकर घसीटा। जानकारी के अनुसार उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई भी हुई है। रस्सी से बंधे प्रेमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला शाहाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है । पुलिस इस मामले की जाचं कर रही है ।