दादरी के आनंदपुर गांव में दो सड़कों का लोकार्पण, ग्रेटर नोएडा से सीधे जुड़ेंगे दर्जनों गांव
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:
दादरी विधानसभा के आनंदपुर गांव में दो सड़कों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद रहे मौजूद
दो सड़कों के लोकार्पण से ग्रेटर नोएडा से सीधे जुड़ जाएंगे दर्जनों गांव
इन गांवों को अभी तक ग्रेटर नोएडा आवागमन के लिए नहीं था कोई सीधा रास्ता
इन दो सड़कों के निर्माण में खर्च होंगे लगभग 35 करोड़ रुपए
दादरी जारचा मार्ग से वीरपुरा, खंडेरा, जीटी रोड, कोट के पुल से नहर की पटरी पर चकरपुर कैमराला तथा मडैया चक्रचैनपुर तक बनाई जाएगी
अनुमानित लागत होगी लगभग 23 करोड़ रुपए
दूसरी सड़क दादरी जारचा मार्ग से फूलपुर, नई बस्ती, बील अकबरपुर तथा रामगढ़ होते हुए अजायपुर रेलवे स्टेशन से ग्रेटर नोएडा तक बनाई जाएगी
इसकी अनुमानित कीमत होगी लगभग 12 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है: जतिन प्रसाद
देश और प्रदेश में एक्सप्रेस वे और हाईवे के साथ आम आदमी के घरों को जाने वाली गांव गली और मोहल्ले की सड़कों को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है: जतिन प्रसाद
देश की जनता हर स्तर पर डबल इंजन की सरकार को पसंद कर रही है: जतिन प्रसाद
जैसे देश और प्रदेश में योगी मोदी की जोड़ी है वैसे ही उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में मैं और हमारे विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह डबल इंजन वाली जोड़ी है: जतिन प्रसाद
इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, शिक्षक एमएलसी चंद शर्मा, एमएलसी नरेंद्र भाटी, दादरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, दादरी ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी और भाजपा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।