HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराजनीतिराष्ट्रीयसामाजिक

नकल विरोधी कानून बनने पर जोशीमठ भाजपा कार्यकताओं ने जताई खुशी

Joshimath BJP workers expressed happiness over anti-copying law

Joshimath BJP workers expressed happiness over anti-copying law जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट। ग्रीष्मकालीन राजधानी मे गैरसैण भराड़ीसैण मे बजट सत्र के दौरन नकल विरोधी कानून पारित होने पर जोशीमठ नटराज चौराहे पर सर्मथन मे रैली निकाली। बुधवार को जोशीमठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने नटराज चौराहे पर एकत्र होकर नकल विरोधी कानून बनने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया। तथा मिठाई बांटी। भाजपा कार्यकर्ताओ का कहना है कि नकल विरोधी कानून बनने से युवाओ को लाभ होगा। नकल करने तथा करवाने वालो के खिलाफ कठोर सजा का भी प्रावधान है। इस अवसर पर जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत फरकिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, नगर महामंत्री नितेश चौहान,सौरभ राणा,शिवम सकलानी, भगवती प्रसाद नंबूरी, अमित सती, सुभाष डिमरी बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, आदि कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button