HNN Shortsउत्तराखंड

जोशीमठ: पुनर्वास की राह देखता उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम

Joshimath: Gram Panchayat Devgram of Urgam Valley waiting for rehabilitation जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट : जोशीमठ उर्गम घाटी के देवग्राम गीरा बांसा गांव के भूस्खलन के कारण बुरे हाल हैं यहां लगातार मकानों में दरारे आ रही है। लोग लंबे समय से प्रशासन से मांग करते रहे कि गांव का पुनर्वास किया जाए किंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हो पाई है ।लोग दहशत के साये में जीवन यापन कर रहे हैं कई लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। देवग्राम के भल्ला खोला मलखोला मल्यामहल गीरा बांसा की स्थिति काफी खराब है कई लोगों ने अपने मकान छोड़ दिए हैं लगातार भूधंसाव से दरारें बढ़ रही है देवग्राम के पंचायत भवन पर भी दरारे आ चुकी है। हमने कई बार जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री को विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर इस संबंध में शिकायत दर्ज की है आज तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है 2013 की आपदा के बाद लगातार मकानों टूट रहे इस गांव के नीचे से विष्णुगाड़ पीपलकोटी विद्युत परियोजना की टनल का निर्माण किया जा रहा है हो सकता है उसके कारण भी यह हो सकता है चिंता का विषय है कि लगातार हम इन मुद्दों को उठाते रहे कोई सुनने वाला नहीं है लोग बेघर होने की स्थिति में है। देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम देवग्राम में कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के माध्यम से भी इन मुद्दों को उठाते रहे परंतु कोई सुनने वाला नहीं है विगत वर्ष इस वर्ष भी चमोली जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत जी को हम ज्ञापन दे चुके हैं किंतु कार्यवाही नहीं हो पाई है। गोपेश्वर में जिलाधिकारी को भी इस प्रकरण में लोगों के द्वारा ज्ञापन दिया हैं। लक्ष्मण सिंह नेगी देवग्राम के कुलदीप सिंह की मकान पर दरार लगातार बढ़ रही है वही देवग्राम पंचायत भवन के पास किशन सिंह पुत्र कृपाल सिंह की मकान नीचे गिरने वाली इसी तरह गीरा बांसा में कुंदन सिंह सजवान इंदर सिंह सजवान हीरा सिंह राजेंद्र सिंह रावत गजेंद्र सिंह रावत केदार सिंह देवेंद्र सिंह सहित कई लोगों की मकानों पर दरारें पड़ी है। जिससे बरसात में मुश्किलें बढ़ सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button