देश में बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने कोरोना के खिलाफ एक और कदम आगे बढ़ाया है देश में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड टीकाकरण शुरु होने जा रहा है जिसके लिए पहले बच्चों को भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके लिए एक जनवरी से कोविन पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
कोविन के प्रमुख डॉक्टर आर एस शर्मा ने बताया कि 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन एक जनवरी से शुरु कर दिया जाएगा जिसके लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी और अगर किसी के पास आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र नहीं है तो वह रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट आइडी कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 30 दिसंबर पीएम मोदी की रैली होगी ऐतिहासिक, भाजपा जोक रही ताकत
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सिर्फ उन्हीं बच्चों को कोविड टीका लगाया जाएगा जिन बच्चों का कोविन पर रजिस्ट्रेशन हो रखा होगा। यह फैसला पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को मंत्रिपरिषद में हुई बैठक में लिया गया था और इसके साथ पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की थी कि 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों स्वास्थ्यकर्मियों औऱ फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 10 जनवरी से बूस्टर डोज भी शुरु हो जाएगी।
आरती राणा